November 10, 2024
Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • दुर्गा पूजा में बजा इस्लामी गाना, दंगा कराने की साजिश, हिंदू-मुस्लिम को देखना चाहता है अलग!
दुर्गा पूजा में बजा इस्लामी गाना, दंगा कराने की साजिश, हिंदू-मुस्लिम को देखना चाहता है अलग!

दुर्गा पूजा में बजा इस्लामी गाना, दंगा कराने की साजिश, हिंदू-मुस्लिम को देखना चाहता है अलग!

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : October 12, 2024, 5:40 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: बांग्लादेश के चटगांव में जात्रा मोहन सेन हॉल में पूजा मंडप में इस्लामिक गाने गाने पर हंगामा हो गया. हिंदुओं को इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर करने के आरोप में पूजा समिति के एक नेता समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

 

शिकायत दर्ज कराई

 

इस्लामिक कट्टरपंथ फैलाने के मामले में चटगांव महानगर पूजा उत्सव परिषद के कोषाध्यक्ष सुकांत विकास महाजन ने शुक्रवार को कोतवाली थाने में इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में अब तक छह इस्लामिक कट्टरपंथियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उजागर हो गई है. ये नाम हैं मोहम्मद नूरुल इस्लाम (34), शाहिदुल इकबाल (42), मोहम्मद मामून (27), अब्दुल्ला इकबाल (30), गुलाम मुस्तफा (36) और मोहम्मद रोनी (28)। कोतवाली थाना अध्यक्ष फजलुल कादर के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ दंड संहिता की धारा 295, 296 और 298 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले दो आरोपियों शाहिदुल और नूरुल को गिरफ्तार किया गया था.

 

दावा कर रही है

 

बांग्लादेश की मीडिया में सरकार नवरात्रि के दौरान दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा और शांति बनाए रखने का दावा कर रही है. उनकी ओर से कहा गया कि दुर्गा पूजा मंडपों की सुरक्षा के लिए देश की सड़कों पर सेना तैनात की गई है. लेकिन जमीनी हालात इससे बिल्कुल अलग हैं. इस्लामिक कट्टरपंथी लगातार दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले कर रहे हैं.
यहां जबरन इस्लामिक प्रचार-प्रसार हो रहा है. खुलेआम हिंदुओं को इस्लामिक धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है। ऐसी ही एक घटना बांग्लादेश के चटगांव से भी सामने आई।

 

पंडाल में घुस गया

 

यहां जमात-ए-इस्लामी नाम का एक मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन जबरन दुर्गा पूजा पंडाल में घुस गया. उसने हिंदुओं को इस्लाम स्वीकार करने के लिए मजबूर किया। सोशल मीडिया यूजर ‘वॉयस ऑफ बांग्लादेश’ द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, जमात-ए-इस्लामी कट्टरपंथी संगठन के सैकड़ों लोग चटगांव के जेएम दुर्गा पूजा पंडाल में घुस गए। यहां कट्टरपंथियों ने माता का भजन बजाना बंद कर दिया। इसके स्थान पर कट्टरपंथियों ने घंटों तक इस्लामिक भजन और गजलें बजाईं।

 

ये भी पढ़ें: BJP का मकसद आया सामने, हिंदू-मुस्लिम को चाहती है बांटना, तभी गिरिराज सिंह ने खोला पोल!

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन