सियोल: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वो इस हफ्ते के अंत में सियोल में उनके दौरे के दौरान उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उनके साथ नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच मौजूद ध्वस्त क्षेत्र पर मुलाकात करने को तैयार हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग साथ महत्वपूर्ण बैठक करने के बाद मैं राष्ट्रपति मून के साथ उत्तर कोरिया जा रहा हूं. इस दौरान अगर उत्तर कोरिया के चेयरमैन किम जोंग उन चाहें तो मैं उनसे मिल सकता हूं और हम हाथ मिला सकते हैं.
उत्तर कोरिया के न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर हेनोई में राष्ट्रपति ट्रंप और किम की मीटिंग बेनतीजा निकलने के बाद ट्रंप का ये प्रस्ताव कूटनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दोनों नेताओं के बीच सिंगापुर और हेनोई में मुलाकात के बाद लेटर का आदान प्रदान होता रहा है. इस बीच उत्तर कोरिया ने भी राष्ट्रपति ट्रंप के मुलाकात वाले प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया दी है. उत्तर कोरिया के उप विदेश मंत्री चो सून हुई ने राष्ट्रपति ट्रंप के प्रस्ताव को बहुत ही रोचक सुझाव बताते हुए कहा कि अगर दोनों नेताओं की मुलाकात होती है तो ये दोनों नेताओं के व्यक्तिगत और द्विपक्षीय संबंधों को नया आयाम देगा.
हालांकि चो ने कहा कि उत्तर कोरिया को अभी तक आधिकारिक तौर पर अमेरिका से बातचीत का प्रस्ताव नहीं मिला है. हालांकि उनके बयान से साफ नजर आ रहा है कि अगर अमेरिका बातचीत का औपचारिक प्रस्ताव भेजता है तो किम जोंग ट्रंप से जरूर मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक किम और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच पिछले दो सालों में 12 बार चिट्ठी का आदान-प्रदान हो चुका है. गौरतलब है कि जापान के ओसाका में जी-20 देशों की बैठक खत्म करने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप सियोल के लिए निकलने वाले हैं जहां वो शनिवार शाम चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग के साथ दोनों देशों में व्यापार को आसान करने के मुद्दे पर मुलाकात करेंगे.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर