अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की 'डिनर पॉलिटिक्स' की चर्चा जोरों पर है. इसके पीछे वजह ये है कि डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जे.डी. लोगों को वेंस के साथ प्राइवेट डिनर के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी है. आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और जे.डी. वेंस के साथ इस प्राइवेट डिनर को 'फंडरेजिंग डिनर' नाम दिया गया है.
नई दिल्ली: अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 47वें राष्ट्रपति के तौर पर ताजपोशी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी (सोमवार) को राष्ट्रपति पद पर अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने जा रहे हैं. लेकिन इससे पहले अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की ‘डिनर पॉलिटिक्स’ की चर्चा जोरों पर है. इसके पीछे वजह ये है कि डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस लोगों के साथ प्राइवेट डिनर के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी है.
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और जे.डी. वेंस के साथ इस प्राइवेट डिनर को ‘फंडरेजिंग डिनर’ नाम दिया गया है. द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फंडरेजिंग डिनर में पैसे इकट्ठा करने के लिए आयोजित डिनर प्रोग्राम के टिकट पैकेज को 5 लेवल में बांटा गया है. पहले लेवल के टिकट की कीमत 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 9 करोड़ रुपये है। इसके अलावा अन्य टिकटों की कीमत $500,000, $250,000, $100,000 और $50,000 तय की गई है.
वहीं, बड़े दानदाताओं में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस हैं। निजी कार्यक्रमों में वेंस से मिलने के लिए आपको दोगुना भुगतान करना होगा। इसकी सबसे ऊंची कीमत 1 मिलियन डॉलर रखी गई है. इस स्तरीय पैकेज में दानदाताओं को उपराष्ट्रपति जे.डी. की ओर से एक उपहार दिया गया। आपको वेंस के साथ डिनर के लिए 2 टिकट और डोनाल्ड ट्रम्प के साथ कैंडललाइट डिनर के लिए 6 टिकट मिलेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कई लोगों ने सबसे बड़े पैकेज के लिए भुगतान भी कर दिया है. उद्घाटन समिति ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि इस धन संचय रात्रिभोज से अब तक लगभग 1,700 करोड़ रुपये (भारतीय रुपये में) एकत्र किए जा चुके हैं। जबकि इससे कुल 2 हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर कार्यक्रम में 106 मिलियन डॉलर की रकम जुटाई गई थी.
ये भी पढ़ें: बिहार की सियासत में होगा खेला, लालू से मिलने पहुंचा ये नेता, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद!