नई दिल्ली: वियतमान इस वक्त तूफान योगी के कहर का सामना कर रहा है. योगी के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन की वजह से देश में अब तक 199 लोगों की मौत हो चुकी है. वियतनामी मीडिया के मुताबिक अभी भी 128 से अधिक लोग लापता है. वहीं 800 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेड रिवर में बाढ़ आने की वजह से वियतनाम की राजधानी हनोई में पानी भर गया है. इस जलभराव की वजह से राजधानी के फापवान-काऊ गी एक्सप्रेस-वे का एक हिस्सा पूरी तरह से पानी में डूब गया है. जिसकी वजह से पूरी राजधानी का यातायात प्रभावित हुआ है.
बता दें कि वियतनाम में बाढ़ की वजह से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर कहीं और शरण लेना पड़ा है. बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा नुकसान देश के किसानों का हुआ है. वियतनाम के कृषि मंत्रालय ने बताया कि देश की करीब 25 हजार हेक्टेयर फसल नष्ट हो गई है.
वियतनाम : बर्खास्त होने की ख़बरों के बीच राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक ने दिया इस्तीफा