नई दिल्ली: अल कादिर ट्रस्ट केस में इमरान खान की गिरफ्तारी से पाकिस्तान का माहौल गरमाया हुआ है. PTI प्रमुख की गिरफ्तारी के चंद मिनटों बाद ही सैंकड़ों की संख्या में इमरान खान के समर्थक लाहौर की सड़कों पर उतर आए हैं. इमरान खान के समर्थक लाठियों और डंडों के साथ सड़कों पर उतरे नज़र आ रहे हैं. इस दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी भी की जा रही है.
Protest started in Lahore and other parts of Country after arrest of PTI Cheif #ImranKhan
Many Roads Blocked by PTI Supporters. pic.twitter.com/6QLN9jeAKx— S1📌 (@DayWithNews) May 9, 2023
दूसरी ओर इस्लामाबाद हाई कोर्ट में इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने पुलिस प्रमुख (IG) और गृह सचिव को 15 मिनट का अल्टीमेटम दे दिया. बता दें, ये गिरफ्तारी इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर रेंजर्स ने की थी. पुलिस का कहना है कि इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपने खिलाफ दर्ज कई मामलों में जमानत लेने पहुंचे थे तभी उन्हें पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया. हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस आमेर फारूक ने इस मामले की सुनवाई की है.
सुनवाई के दौरान अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल को भी कोर्ट में महज 15 मिनट के अंदर पेश होने के लिए कहा गया. इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि इस्लामाबाद पुलिस चीफ, गृह मंत्रालय के सचिव और एडिशनल अटॉर्नी जनरल कोर्ट में महज 15 मिनट के अंदर नहीं आते हैं तो प्रधानमंत्री मंत्री को समन भेजा जाएगा। इतना ही नहीं चीफ जस्टिस ने कहा कि यदि इमरान खान की गिरफ्तारी के पीछे प्रधानमंत्री या मंत्री का हाथ पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद जस्टिस फारूक ने कहा कि ‘आप हमें बताएं कि गिरफ्तारी किस मामले में की गई है?’
यह भी पढ़ें-
Uorfi Javed : बबलगम से बने टॉप में नजर आईं उर्फी जावेद,फोटोज हो रही हैं वायरल
राजस्थान: लिथियम का मिला भंडार, जम्मू-कश्मीर के बाद दूसरी बड़ी खोज