Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • कोरोना ने फिर दी दस्तक, हॉन्गकॉन्ग में 31 मामले आए सामने, सिंगापुर में अलर्ट जारी

कोरोना ने फिर दी दस्तक, हॉन्गकॉन्ग में 31 मामले आए सामने, सिंगापुर में अलर्ट जारी

हॉन्गकॉन्ग के स्वास्थ अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि कोरोना महामारी एक बार फिर से विकराल रूप धारण कर सकती है। इसका असर एशिया के बाकी देशों में भी देखने को मिल सकता है।

Something happened during Corona, which you could not believe, know the miracle of nature here
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2025 21:27:55 IST

नई दिल्ली। कोरोना ने फिर से कहर दिखाना शुरू कर दिया है। हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। हॉन्गकॉन्ग में अब तक कोरोना संक्रमण के 31 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, सिंगापुर ने भी कोविड को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

केसों की संख्या 28% इजाफा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगापुर में अप्रैल के आखिरी हफ्ते कोरोना के केसों की कुल संख्या 11,110 थी, जो मई के पहले हफ्ते बढ़कर 14,200 हो गई। इस दौरान कोरोना के मामलों में 28% का इजाफा हुआ है। इस साल अब तक कोरोना के 14200 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, रोजाना अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 30 फीसदी तक बढ़ गई है।

विकराल रूप लेगी महामारी

बता दें कि हॉन्गकॉन्ग के स्वास्थ अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि कोरोना महामारी एक बार फिर से विकराल रूप धारण कर सकती है। इसका असर एशिया के बाकी देशों में भी देखने को मिल सकता है। हॉन्गकॉन्ग में संक्रामक बीमारियों के स्वास्थ्य अधिकारी अल्बर्ट अउ ने कहा है कि कोरोना वायरस के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सांस लेने की दिक्कत वाले मरीजों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने का चांस 2025 में सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें-

वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते वक्त की ये 6 गलतियां तो जल्द खराब होंगे कपड़े, जानें बचाव के तरीके