भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है। इनमें 3 पाकिस्तानी सेना के जवान भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यह घटना 4 फरवरी की रात पुंछ जिले के कृष्णा घाटी के पास हुई, जब एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश की गई।
नई दिल्ली : भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है। इनमें 3 पाकिस्तानी सेना के जवान भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यह घटना 4 फरवरी की रात पुंछ जिले के कृष्णा घाटी के पास हुई, जब एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश की गई। सूत्रों का दावा है कि भारतीय सेना की अग्रिम चौकी पर हमला करने की योजना थी। भारतीय सेना को इसकी जानकारी मिल गई और उन्होंने पहले ही हमला कर साजिश को नाकाम कर दिया। अब सवाल यह है कि घुसपैठियों का मकसद भारतीय पोस्ट को निशाना बनाना था ? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
1 LOC पर भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया.. क्या पाकिस्तानी सेना ये घुसपैठ करा रही है ?
हाँ 89.00 %
नहीं 08.00 %
कह नहीं सकते 03.00 %
2 घुसपैठियों का मकसद भारतीय पोस्ट को निशाना बनाना था.. घुसपैठियों का इलाज़ सिर्फ़ गोली है ?
हाँ 87.00 %
नहीं 10.00 %
कह नहीं सकते 03.00 %
3 पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भारत के साथ बातचीत का राग अलाप रहे थे.. इस बीच घुसपैठ की इस कोशिश को आप कैसे देखते हैं ?
बातचीत का ऑफर दिखावा 25.00 %
झूठे हैं शहबाज़ 16.00 %
धोखेबाज़ है पाकिस्तान 51.00 %
कह नहीं सकते 08.00 %
4 POK में शहबाज़ सरकार की मंज़ूरी से हुई आतंकी संगठन जैश-लश्कर की मीटिंग, मायने क्या ?
आतंक को खुला समर्थन 30.00 %
भारत के ख़िलाफ़ साज़िश 64.00 %
कह नहीं सकते 06.00 %
5 क्या भारत पाकिस्तान के बीच मसला बातचीत से सुलझ सकता है ?
हाँ 48.00 %
नहीं 51.00 %
कह नहीं सकते 01.00 %
यह भी पढ़ें :-
पश्चिम बंगाल के नादिया में पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 4 लोगों की मौत, कई घायल