Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Israel-Hamas War: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने की सऊदी क्राउन प्रिंस से बात, गाजा में संघर्ष रोकने पर हुई चर्चा

Israel-Hamas War: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने की सऊदी क्राउन प्रिंस से बात, गाजा में संघर्ष रोकने पर हुई चर्चा

नई दिल्ली: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने बीते मंगलवार को इजराइल और हमास के बीच चल रहे तनाव पर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से बात की. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ब्रिटेन और सऊदी मिलकर युद्ध को रोकने का प्रयास करेंगे. सुनक ने क्या कहा? इजराइल […]

Rishi Sunak
inkhbar News
  • October 18, 2023 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने बीते मंगलवार को इजराइल और हमास के बीच चल रहे तनाव पर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से बात की. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ब्रिटेन और सऊदी मिलकर युद्ध को रोकने का प्रयास करेंगे.

सुनक ने क्या कहा?

इजराइल और हमास के युद्ध के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोशल मिडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि दोनों देश के नेता मध्य पूर्व में चल रहे संघर्ष के विनाशकारी परिणाम को पहचानते हैं. सुनक ने कहा कि मैंने पहले ही गाजा और इजराइल की स्थिति को लेकर क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से बात की थी. उन्होंने कहा कि हम ईरान की प्रॉक्सी के रूप में काम कर रहे हमास को और इस क्षेत्र में बढ़ते संघर्ष को रोकने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे.

यहूदियों के लिए उठाते रहेंगे कदम

ब्रिटिश पीएम सुनक ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैंने हमास के आतंकवादियों द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के बाद दी गई अपनी प्रतिक्रिया पर आज कैबिनेट को जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हम मजबूती के साथ इजराइल के समर्थन में खड़े हैं. साथ ही हम फिलिस्तीन के नागरिकों की मदद करने में भी अपनी भूमिका से पीछे नहीं हटेंगे. सुनक ने आगे कहा कि हम ब्रिटेन में रह रहे यहूदी समुदाय का समर्थन हर हाल में करेंगे और उनकी सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी कदम है उठाना जारी रखेंगे. ब्रिटेन में यहूदी विरोधी भावना के लिए कोई जगह नहीं है.

पाकिस्तान की नापाक हरकत, पाक रेंजर्स की फायरिंग में दो जवान घायल