डोनाल्ड ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई। इस दौरान कोर्ट ने ट्रम्प को बिना किसी शर्त के रिहाई भी दे दी।
नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बड़ा झटका लगा है। ट्रंप अमेरिकी इतिहास के पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्हें सजा सुनाई गई है। ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई। इस दौरान कोर्ट ने ट्रम्प को बिना किसी शर्त के रिहा भी कर दिया है।
बता दें कि अदालत के सजा सुनाने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान उनके वकील भी साथ। कोर्ट में 4 बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी, जिसमें ट्रंप दिखाई दे रहे थे। अपना फैसला सुनाते वक्त जस्टिस मर्चेन ने कहा कि मैं आपके (ट्रंप के) दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल के लिए सफलता की कामना करता हूं।
इसके साथ ही जस्टिस मर्चेन ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि मैं इस देश के सर्वोच्च पद यानी राष्ट्रपति की शक्तियों में दखलंदाजी नहीं करना चाहता। इसी वजह से डोनाल्ड ट्रंप को बिना शर्त छोड़ना ही सही होगा। जज का फैसला सुनकर डोनाल्ड ट्रंप चुप रहे और फिर उनकी स्क्रीन पूरी तरह से बंद हो गई।
‘कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाएंगे..’ जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे पर ये क्या बोल गए ट्रंप!