बांग्लादेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पहले उसने सीमा पर कई जगहों पर भारत द्वारा किए जा रहे बाड़ लगाने के काम को रोका और अब वह भारत से लगी सीमा पर बंकर बना रहा है। बांग्लादेश ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के सुखदेवपुर गांव के पास सीमा के 0 पॉइंट पर बंकर बनाया है।
नई दिल्ली : बांग्लादेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पहले उसने सीमा पर कई जगहों पर भारत द्वारा किए जा रहे बाड़ लगाने के काम को रोका और अब वह भारत से लगी सीमा पर बंकर बना रहा है। बांग्लादेश ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के सुखदेवपुर गांव के पास सीमा के 0 पॉइंट पर बंकर बनाया है। भारतीय किसानों की शिकायत है कि बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने बंकर बना लिया है और हथियारों के साथ वहां रह रहा है। जब भारतीय किसान बीएसएफ के साथ बाड़ लगाने का काम करने जाते हैं तो बांग्लादेश आपत्ति जताता है। बीजीबी उन्हें गोली मारने की धमकी भी देता है। अब सवाल यह है कि बांग्लादेश के ‘चिकन नेक’ प्लान का मकसद क्या है ? इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
1- बांग्लादेश भारत के मालदा बॉर्डर पर बंकर क्यों बना रहा है?
युद्ध की तैयारी 22.00%
अवैध घुसपैठ की प्लानिंग 41.00%
सीमा सुरक्षा के लिए 36.00%
कह नहीं सकते 01.00%
2- मालदा बॉर्डर पर फसल काट रहे भारतीय किसानों को धमकाना, BGB की उकसाने वाले कार्रवाई है?
हां 89.00%
नहीं 11.00%
कह नहीं सकते 00.00%
3- यूनुस और ISI की चटगांव में उग्रवादी संगठन उल्फा नेताओं के साथ बातचीत हुई, मकसद क्या?
पूर्वोत्तर में आतंक फैलाना 32.00%
आतंकी संगठनों को एक्टिव करना 31.00%
उल्फा उग्रवादियों को फंडिंग 25.00%
कह नहीं सकते 12.00%
4- बांग्लादेश के ‘चिकन नेक’ प्लान का मकसद क्या है ?
पूर्वोत्तर को काटना 16.00%
चीन की मदद करना 22.00%
पाकिस्तान की मदद करना 42.00%
कह नहीं सकते 20.00%
यह भी पढ़ें :-
इस आदमी ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, ब्रिटेन थर्राया… सिर पर रखली हाथ
अक्षय कुमार ने डबल कीमत पर बेचा मुंबई का अपार्टमेंट, स्काई फोर्स को मिला अच्छा रिस्पॉन्स