Advertisement

ट्रंप के चुनाव जीतते ही नेतन्याहू ने लेबनान पर बरपाया ऐसा कहर… 48 घंटे में 100 मौतें

नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में बुधवार-6 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आए. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से वापसी करते हुए चुनाव में बड़ी जीत हासिल की. ट्रंप की इस जीत का पूरे वैश्विक जगत पर प्रभाव पड़ने वाला है. इस बीच अमेरिका के करीबी देश इजरायल ने लेबनान […]

Advertisement
ट्रंप के चुनाव जीतते ही नेतन्याहू ने लेबनान पर बरपाया ऐसा कहर… 48 घंटे में 100 मौतें
  • November 7, 2024 8:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में बुधवार-6 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आए. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से वापसी करते हुए चुनाव में बड़ी जीत हासिल की. ट्रंप की इस जीत का पूरे वैश्विक जगत पर प्रभाव पड़ने वाला है. इस बीच अमेरिका के करीबी देश इजरायल ने लेबनान पर भीषण बमबारी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बुधवार को लेबनान की राजधानी बेरूत के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाया.

दो दिन में 100 लोगों की मौत

बेरूत के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही इजरायल ने बेक्का घाटी पर भी बम बरसाए हैं. जानकारी के मुताबिक इजरायल के इन हमलों में 100 से ज्यादा लोगों की जान गई है. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं.

बारजा में भी एयरस्ट्राइक की

इससे पहले मंगलवार की देर रात इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने लेबनान के बारजा शहर में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग पर भी बड़ी एयरस्ट्राइक की थी. इस हमले में 30 से ज्यादा लोग मारे गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले से पहले आईडीएफ ने लेबनान को कोई चेतावनी भी नहीं दी थी. बता दें कि बेरूत एयरपोर्ट पर हमले से पहले इजरायल ने चेतावनी जारी की थी. उसने लोगों से एयरपोर्ट और उसके आस-पास के इलाकों को छोड़कर जाने के लिए कहा था.

यह भी पढ़ें-

इजरायल ने हमास के एक और बड़े कमांडर को मार गिराया, गाजा में 25, लेबनान में 13 खल्लास

Advertisement