Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Israel Hezbollah Conflict: हिजबुल्ला ने जहां से दागे थे एंटी टैंक मिसाइल, इजराइल गिरा रहा वहां बम

Israel Hezbollah Conflict: हिजबुल्ला ने जहां से दागे थे एंटी टैंक मिसाइल, इजराइल गिरा रहा वहां बम

नई दिल्ली: हमास और इजराइल में चल रही जंग के बीच लेबनान से हिजबुल्ला भी इजराइल पर हमला कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिजबुल्ला इजराइल पर एंटी टैंक मिसाइलें छोड़ रहा है. हिजबुल्ला के हमले के बाद अब इजराइल की सेना दो मोर्चों पर एक साथ लड़ रही है. एक लेबनान बॉर्डर पर […]

Israel Hezbollah Conflict
inkhbar News
  • October 19, 2023 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: हमास और इजराइल में चल रही जंग के बीच लेबनान से हिजबुल्ला भी इजराइल पर हमला कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिजबुल्ला इजराइल पर एंटी टैंक मिसाइलें छोड़ रहा है. हिजबुल्ला के हमले के बाद अब इजराइल की सेना दो मोर्चों पर एक साथ लड़ रही है. एक लेबनान बॉर्डर पर आतंकी संगठन हिजबुल्ला से और दूसरा गाजा पट्टी में हमास के साथ. रिपोर्ट के मुताबिक हिजबुल्ला ने बीते बुधवार को भी इजराइल पर हमला किया है. इसके जवाब में इजराइल की सेना ने हिजबुल्ला कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया. इजराइली सेना के प्रवक्ता ने इसको लेकर मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इजराइली सेना ने बीते कुछ घंटों में लेबनान बॉर्डर पर उसी जगह हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमला किया जहां से एंटी टैंक मिसाइलें इजराइल पर दागी जा रही थी.

एयरस्ट्राइक में मारे गए हिजबुल्ला के दो आतंकी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान सीमा से सटे रोश हानिकरा इलाके से इजराइल पर एंटी-टैंक मिसाइलें दागी गई. अब खबर आ रही है इजराइल की सेना ने उस स्थान को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया है, जहां से हिज्बुल्ला ने इजराइल पर हमला किया है. रिपोर्ट के मुताबिक हिज्बुल्ला के प्रवक्ता ने खुद इसकी जानकारी दी है कि बीते बुधवार को लेबनान में इजराइल की एयरस्ट्राइक में समूह के 2 सदस्य भी मारे गए. हालांकि अमेरिका लगातार ईरान और हिज्बुल्ला को इजराइल की उत्तरी सीमा पर जंग नहीं शुरू करने की चेतावनी देता रहा है. उसके बाद भी लेबनान की तरफ से इजराइल पर रॉकेट दागे जा रहे हैं.

बाइडेन प्रशासन ने दिए संकेत

हाल के दिनों में बाइडेन प्रशासन ने इजरायल को संकेत दिए हैं कि इजराइल के विरुद्ध अगर हिज्बुल्ला युद्ध शुरू करता है तो आतंकवादी समूह से लड़ने में अमेरिकी सेना आईडीएफ के साथ शामिल हो जाएगी. बता दें कि पेंटागन ने पहले ही इजराइल विरोधियों को रोकने के लिए पूर्वी भूमध्य सागर में विमान वाहक पोत भेज दिया है.

पत्नी का खराब खाना बनाना क्रूरता नहीं… केरल हाईकोर्ट ने खारिज की पति की तलाक याचिका