Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • America: राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ट्रंप ने जिनपिंग से की फोन पर बात, कहा- हम अब…

America: राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ट्रंप ने जिनपिंग से की फोन पर बात, कहा- हम अब…

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बात की है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि हम दोनों विश्व में शांति स्थापित करने के लिए....

Advertisement
Donald Trump-Xi Jinping
  • January 17, 2025 9:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग से फोन पर बात की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने जिनपिंग से कहा है कि हम दोनों विश्व में शांति स्थापित करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। बता दें कि ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति की शपथ लेंगे।

बाइडेन ने जाते-जाते धमकाया

इससे पहले अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना पद छोड़ने से पहले चीन को बड़ी धमकी दी। पिछले दिनों बाइडेन ने विदेश नीति पर अपना आखिरी भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चीन कभी भी अमेरिका से आगे नहीं निकल पाएगा।

अमेरिका सुपर पावर बना रहेगा

जो बाइडेन ने अपने भाषण में कहा कि अमेरिका भविष्य में भी सुपर पावर बना रहेगा। चीन कभी भी हमसे आगे नहीं निकल पाएगा। इसके साथ ही बाइडेन ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सलाह दी कि चीन से अकेले जूझने की बजाय अपने सहयोगियों के साथ आगे बढ़ें।

हमने रिश्ता अच्छे से मैनेज किया

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आगे कहा कि हमने अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान चीन के साथ अमेरिका के रिश्ते को अच्छे से मैनेज किया है। बाइडेन ने कहा कि मेरे राष्ट्रपति रहते हुए चीन-अमेरिका के रिश्ते कभी भी संघर्ष में नहीं बदले। उन्होंने कहा कि हमने अपने सहयोगियों की मदद से एशिया और अफ्रीका में चीन को दादागिरी करने से काफी हद तक रोका है।

यह भी पढ़ें-

मुट्ठीभर रईसों का अमेरिका में बढ़ रहा दबदबा, विदाई भाषण में बाइडेन ने मस्क पर साधा निशाना


Advertisement