Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • हवसी रहे हैं सारे पाकिस्तानी जनरल, औरत की लत से देश का किया बेड़ा नर्क, इंदिरा का दुश्मन तो फेमस सिंगर के बिस्तर में पकड़ा गया

हवसी रहे हैं सारे पाकिस्तानी जनरल, औरत की लत से देश का किया बेड़ा नर्क, इंदिरा का दुश्मन तो फेमस सिंगर के बिस्तर में पकड़ा गया

पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर का भारत और हिंदुओं के प्रति नफरत किसी से छुपा हुआ नहीं है। मुनीर भारत के साथ जंग चाहता है। मुनीर से पहले भी कई ऐसे पाकिस्तानी जनरल हुए, जिसने जबरदस्ती भारत के साथ युद्ध करनी चाही और मुंह छुपाकर भागने को मजबूर हुए। पाकिस्तानी जनरल की करतूतों और अय्याशी के किस्से जगजाहिर हैं।

Inkhabar
inkhbar News
  • May 12, 2025 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर का भारत और हिंदुओं के प्रति नफरत किसी से छुपा हुआ नहीं है। मुनीर भारत के साथ जंग चाहता है। मुनीर से पहले भी कई ऐसे पाकिस्तानी जनरल हुए, जिसने जबरदस्ती भारत के साथ युद्ध करनी चाही और मुंह छुपाकर भागने को मजबूर हुए। पाकिस्तानी जनरल की करतूतों और अय्याशी के किस्से जगजाहिर हैं। ऐसे ही एक जनरल रह थे याह्या खान। याह्या खान की 1971 के जंग के समय पाकिस्तान के जनरल थे। इंदिरा गांधी से सदीद नफरत करते थे। आइए जानते हैं उनकी अय्याशी के बारे में–

रात होते ही उतार लेता था कपड़े

‘याह्या खान की निजी जिंदगी’ किताब में विदेश नीति विशेषज्ञ दीवान बरींद्रनाथ लिखते हैं कि याह्या खान को ‘लेडीज मैन’ इसलिए कहा जाता था क्योंकि उनकी कई महिलाओं से दोस्ती थी। उनकी सबसे करीबी महिला मित्र बेगम अक़लीम अख्तर थीं, जो एक पुलिस अधिकारी की पत्नी थीं और ‘जनरल रानी’ के नाम से मशहूर थीं। रात के 10 बजे बाद वो शराब में धूत रहते थे। नग्न होकर नाचते थे।

नूरजहां से था लगाव

याह्या तरन्नुम की रानी नूरजहां को ‘नूरी’ कहकर बुलाते थे। वह याह्या को ‘सरकार’ भी कहती थीं लेकिन अक़लीम को यह पसंद नहीं था। ब्रिटिश पत्रकार ओवेन बेनेट जोन्स अपनी किताब ‘पाकिस्तान: आई ऑफ द स्टॉर्म’ में लिखते हैं, ‘एक बार ईरान के शाह पाकिस्तान के दौरे पर थे। जब उनके लौटने का समय आया तो उन्हें देर होने लगी क्योंकि याह्या अपने कमरे से बाहर नहीं आ रहे थे। जब जनरल रानी उन्हें बाहर लाने के लिए अंदर गईं तो उन्होंने याह्या को एक मशहूर पाकिस्तानी गायिका के साथ बिस्तर पर देखा।