• होम
  • दुनिया
  • दानिश कनेरिया को मुसलमान बनाना चाहते थे अफरीदी, बार-बार करते थे परेशान, सर्वे में भड़के लोग

दानिश कनेरिया को मुसलमान बनाना चाहते थे अफरीदी, बार-बार करते थे परेशान, सर्वे में भड़के लोग

पाकिस्तान के अंतिम हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी पर बड़ा आरोप लगाया है। कनेरिया ने कहा है कि अफरीदी उन्हें....

Danish Kaneria-Shahid Afridi
  • March 13, 2025 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 days ago

नई दिल्ली। पाकिस्तान के आखिरी हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पूर्व पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पर बड़ा आरोप लगाया है। कनेरिया ने कहा है कि शाहिद अक्सर उन्हें मुस्लिम बनने के लिए परेशान करते थे। उनके इस आरोप के बाद अब फिर से पाकिस्तानी हिंदुओं की स्थिति को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

1-पाकिस्तान के आख़िरी हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया का आरोप कि शाहिद अफ़रीदी उन्हें मुसलमान बनने के लिए परेशान करते थे.. सही है?

आरोप सही- 62%
आरोप ग़लत- 26%
कह नहीं सकते- 12%

2-क्या आपको लगता है कि दानिश कनेरिया के करियर पर भेदभाव का असर पड़ा था?

हाँ- 67%
नहीं- 29%
कह नहीं सकते- 4%

3-पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों (हिंदू, ईसाई,सिख) की स्तिथि पर आपकी क्या राय है?

स्तिथि बहुत ख़राब है- 73%
अधिकारों की सुरक्षा नहीं- 16%
कोई परेशानी नहीं है- 10%
कह नहीं सकते- 1%

4-पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए?

समान अवसर मिले- 33%
विशेष अधिकार दिए जाएँ- 27%
क़ानून सख़्त हों- 34%
कह नहीं सकते- 6%

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तानी सेना की तरह हिजड़े नहीं हैं बलोच, विद्रोहियों ने बलात्कारी आर्मी को दे दिया बड़ा संदेश, हो गई थू-थू