पाकिस्तान के अंतिम हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी पर बड़ा आरोप लगाया है। कनेरिया ने कहा है कि अफरीदी उन्हें....
नई दिल्ली। पाकिस्तान के आखिरी हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पूर्व पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पर बड़ा आरोप लगाया है। कनेरिया ने कहा है कि शाहिद अक्सर उन्हें मुस्लिम बनने के लिए परेशान करते थे। उनके इस आरोप के बाद अब फिर से पाकिस्तानी हिंदुओं की स्थिति को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
आरोप सही- 62%
आरोप ग़लत- 26%
कह नहीं सकते- 12%
हाँ- 67%
नहीं- 29%
कह नहीं सकते- 4%
स्तिथि बहुत ख़राब है- 73%
अधिकारों की सुरक्षा नहीं- 16%
कोई परेशानी नहीं है- 10%
कह नहीं सकते- 1%
समान अवसर मिले- 33%
विशेष अधिकार दिए जाएँ- 27%
क़ानून सख़्त हों- 34%
कह नहीं सकते- 6%