नई दिल्ली। कतर की सरकार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दुनिया का सबसे महंगा तोहफा देने जा रही है। यह उपहार एक लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट होगा, जिसकी कीमत करीब साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये है।
बता दें कि इस विमान की अनुमानित कीमत करीब 3400 करोड़ रुपये बताई जा रही है। डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही कतर के दौरे पर जाने वाले हैं और संभावना जताई जा रही है कि इसी वक्त उन्हें यह उपहार दिया जाएगा।
गौरतलब है कि यह अब तक का सबसे महंगा विदेशी गिफ्ट माना जा रहा है, जो किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति को मिला है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि इस विमान के इस्तेमाल में वक्त लग सकता है। संभावना जताई जा रही है कि साल 2029 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल खत्म होने से पहले इस विमान को प्रयोग में लाया जा सके।