नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच चल रहे टेंशन के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार को ईरान के न्यूक्लियर साइट्स समेत कई बड़े प्रतिष्ठानों पर एक साथ भीषण साइबर अटैक हुए हैं। इस वजह से ईरान सरकार की कई सेवाएं ठप हो गई है। कहा जा रहा है कि यह इजरायल का ईरान पर जवाबी हमले में पहला कदम है।
ईरान के साइबरस्पेस की सर्वोच्च परिषद के पूर्व सचिव फिरोजाबादी ने ऐलान किया है कि न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका समेत ईरान के लगभग सभी सरकारी प्रतिष्ठानों पर गंभीर साइबर हमलों और सूचना चोरी का सामना करना पड़ रहा है। परमाणु प्रतिष्ठानों को इजरायल ने निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि हमारे परमाणु संयंत्रों के अलावा ईंधन वितरण, नगरपालिका सेवाएं, बंदरगाह और परिवहन पर हमला किया गया है। बता दें कि इजरायल के रक्षा मंत्री ने बुधवार को धमकी देते हुए कहा था कि ईरानी मिसाइल हमले का जवाब हम जरूर देंगे। इजरायल की जवाबी कार्रवाई घातक और आश्चर्यजनक होगी।
भागवत ने राहुल को हिला डाला! दलितों को लेकर दे दिया ऐसा विपक्षी खेमे में मचा हड़कंप