नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इसमें से कुछ पोस्ट लोगों को हैरान कर देते हैं तो कुछ को देखने के बाद लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सिलेंडर हवा में उड़ता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को एक यात्री ने हवाई जहाज की खिड़की से रिकॉर्ड किया है. वहीं लोगों का दावा है कि यह शायद एलियंस का है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे है.
UFO SPOTTED IN NEW YORK?
Blink, and you will miss it – people claim to have seen a UFO from a passenger plane.
Source: @TheInsiderPaper pic.twitter.com/4onZWyM8v4
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) April 26, 2024
बताया जा रहा है कि न्यूयॉर्क की रहने वाली मिशेल रेयेस अपनी बेटी के साथ हवाई जहाज से सफर कर रही थीं, तभी उनकी नजर एक अनोखी चीज पर गई. मिशेल रेयेस को हवा में उड़ती हुई एक लंबी अंडाकार चीज नजर आई. मिशेल रेयेस को पहले ऐसा लगा कि शायद यह सिलेंडर होगा, लेकिन फिर उन्होंने सोचा कि सिलेंडर हवा में कैसे उड़ सकता है. इस सिलेंडर का साइज भी सामान्य सिलेंडर से बड़ा था.
मिशेल ने तुरंत ईमेल के माध्यम से फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन को बताया कि उन्होंने क्या देखा. मिशेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब मुझे एहसास हुआ कि मेरे द्वारा रिकॉड किए गए वीडियो में कुछ ऐसा है, जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया, तो मैं पूरी तरह घबरा गई थी. मुझे ऐसा लग रहा था कि कहीं यह हमले की साजिश तो नहीं, लेकिन मेरे मेरे द्वारा किए गए ईमेल पर एडमिनिस्ट्रेशन ने कोई भी जवाब नहीं दिया.
यह भी पढ़े-
विपक्ष को लगा बड़ा झटका, VVPAT से हर वोट के सत्यापन की मांग वाली सभी अर्जियां खारिज