वैंकूवर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैंकूवर पहुंचने के बाद अपने कनाडाई समकक्ष स्टीफन हार्पर के साथ यहां एक गुरुद्वारे पहुंचे. इस मौके पर वैंकूवर के दक्षिणी छोर पर स्थित खालसा दीवान सोसायटीज सिख गुरुद्वारा के बाहर बड़ी संख्या में मोदी समर्थक जमा हुए. यह गुरुद्वारा 100 साल से भी ज्यादा पुराना है.
ऐतिहासिक सिख सोसायटी के अध्यक्ष ने कहा कि मोदी इस गुरुद्वारे का दौरा करने वाले भारत के तीसरे प्रधानमंत्री हैं. इससे पूर्व देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने वर्ष 1949 में और इंदिरा गांधी ने 42 साल पहले इसका दौरा किया था.