इटली: एक 3 साल की बच्ची ने पोप से मिलने के बाद ऐसा कुछ किया जिससे वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. जी हां ये बात आपको सुनकर शॉक्ड जरूर लगेगा लेकिन इस बच्ची ने ‘पोप’ को ही हैरान कर दिया जिससे वहां मौजूद पोप के बॉडीगार्ड कुछ पल के लिए हैरान हो गए.
अंग्रेजी पॉर्टल मीड डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यह बच्ची अमेरिका की रहने वाली है और वह अपने दादा जी के साथ पोप से मिलने आई हुई थी लेकिन जैसे ही वह पोप से मिली और पोप ने आशीर्वाद देते हुए बच्ची को प्यार से ‘किस’ किया तो उसने पोप के टोपी उतारकर साथ ले जाने लगी तभी पोप ने अपना ‘स्कल टोपी’ संभाला और फिर बच्ची को वहां से दूर हटा दिया गया. बता दें कि बच्ची का नाम Estella Westrick है.
There’s a pope behind them. pic.twitter.com/7fphCfb3ic
— Mountain Butorac (@MountainButorac) March 22, 2017