Advertisement

यमनः मस्जिदों पर आत्मघाती हमला, 137 की मौत


सना. यमन की राजधानी सना में नमाज के दौरान तीन आत्मघाती हमलावरों ने दो मस्जिदों पर हमला कर दिया. इन हमलों में अभी तक 137 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मस्जिदों में शहर पर अपना नियंत्रण कर चुके शिया हुथी मिलीशिया के लोग जुमा (शुक्रवार) की नमाज अता करने आए थे.

 

Advertisement
यमनः मस्जिदों पर आत्मघाती हमला, 137 की मौत
  • March 20, 2015 3:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

सना. यमन की राजधानी सना में नमाज के दौरान तीन आत्मघाती हमलावरों ने दो मस्जिदों पर हमला कर दिया. इन हमलों में अभी तक 137 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मस्जिदों में शहर पर अपना नियंत्रण कर चुके शिया हुथी मिलीशिया के लोग जुमा (शुक्रवार) की नमाज अता करने आए थे.

 

Tags

Advertisement