A view of the sea

ऐसे अजीबोगरीब पकौड़े नहीं खाए होंगे आप , Video

पकौड़े का नाम सुनकर हमारे मुंह में पानी भर आता है। ज्यादातर हम आलू-प्याज, मिर्च और ब्रेड के पकौड़े खाते हैं।  

लेकिन इस आदमी ने ऐसे-ऐसे पकौड़े बनाये जो खाना तो दूर आपने देखा भी नहीं होगा।  

दरअसल यह आदमी  चॉकलेट, आम, अनानास और गुलाब जामुन के पकौड़े तलकर बेचता है।  

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदा फल, मिठाई और चॉकलेट के पकौड़े तल रहा है।  

वीडियो को इंस्टाग्राम पर foodb_unk नाम की आईडी से शेयर किया गया है।  

वीडियो देखने के बाद हर कोई कह रहा कि यह तो चॉकलेट के साथ अत्याचार है। आदमी नर्क में जायेगा।   

Read More