A view of the sea

गर्मी से बचने का ऐसा तरीका आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

 गर्मी ने किया हाल बेहाल भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है और लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

 कमाल की ट्रिक है भाई वैसे कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो गर्मी से बचने के लिए कोई न कोई तरकीब अपनाते हैं, अब इस शख्स को ही देख लीजिए.

स्कूटी पर बैठे शख्स ने पानी की बोतल में नल लगा रखा है और आराम से रस्ते भर नहाते चल रहा है .

 वीडियो हो रहा है वायरल इस मज़ेदार जुगाड़ वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @SupriyaMspeaks नाम की आईडी से शेयर किया गया है 

     क्या कह रहे हैं यूजर्स? वीडियो देखकर कोई कह रहा है कि 'ये तो बहुत बढ़िया जुगाड़ है' तो कोई कह रहा है कि 'भाई टैलेंट से भरपूर है' Pic Credit: Pixabay/Twitter/@SupriaMSpeaks 

Read More