पुरुषों की इन बुरी आदतों की दीवानी होती हैं महिलाएं!
Prachi-tandon
Oct 08, 2025
Oct 08, 2025
Prachi-tandon
पुरुषों की इन बुरी आदतों की दीवानी होती हैं महिलाएं!
महिलाओं को इंप्रेस करने के चक्कर में कई बार पुरुष अपनी अच्छी पर्सनैलिटी दिखाते हैं.
महिलाओं को पुरुषों की अच्छी बातों से ज्यादा बुरी बातें अट्रैक्ट करती हैं. इसका जिक्र चाणक्य नीति में देखने को मिलता है.
ऐसे तो ज्यादातर लोग अच्छे गुणों की तरफ अट्रैक्ट होते हैं, लेकिन चाणक्य नीति का कुछ अलग ही कहना है.
चाणक्य नीति के मुताबिक, महिलाओं को वह पुरुषों की वह आदतें पसंद आती हैं, जो आमतौर पर गलत होती हैं.
महिलाओं को उन पुरुषों की तरफ ज्यादा अट्रैक्शन होता है जो अपने काम में बिजी रहते हैं.
बिजी रहने वाले पुरुष
अपने काम में मस्त रहना भले ही पार्टनर या परिवार के लिए सही नहीं होता है. लेकिन, मर्दों की यह खूबी महिलाओं को पसंद आती है.
गिफ्ट्स और वेकेशन पर पैसा खर्च करने वाले पुरुषों की तरफ महिलाएं ज्यादा अट्रेक्ट होती हैं. क्योंकि, उन्हें लगता है कि वह भी इसमें शामिल हो पाएंगी और लाइफस्टाइल का मजा ले पाएंगी.
ज्यादा खर्च
महिलाओं को ज्यादा सोचने वाले और इमोशनल पुरुष ज्यादा पसंद होते हैं. क्योंकि, वह महिलाओं की भावनाओं को प्रैक्टिकल पुरुषों से ज्यादा समझ पाते हैं.
ओवरथिंकर
जिन पुरुषों में ज्यादा ओवरकॉन्फिडेंस होता है, उनकी तरफ महिलाएं खिंची चली जाती हैं. क्योंकि, हर महिला चाहती है उसका पार्टनर परफेक्ट हो.