✕
Oct 18, 2025
Preeti-rajput
क्या रावण की नगरी लंका में मनाया जाएगा राम की दिवाली का जश्न?
दिवाली की रौनक दुनिया भर में देखने को मिलती है. सभी लोग इस त्योहार को लेकर काफी उत्साहित हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रावण की नगरी श्रीलंका में भी दिवाली मनाई जाती है.
हालांकि यहां का त्योहार भारत की पारंपरिक पांच दिन की दिवाली से थोड़ा अलग होता है.
श्रीलंका एक बहुधार्मिक देश है, जहां बौद्ध, हिंदू, मुस्लिम और ईसाई सभी धर्मों के लोग रहते हैं.
यहां का हिंदू समुदाय दिवाली को पूरे उत्साह से मनाते हैं. यहां भी लोग दिए जलाकर सेलिब्रेट करता है.
श्रीलंका में यह त्योहार अच्छाई की बुराई पर जीत के तौर पर मनाया जाता है. हालांकि यहां पर राम और रावण की कथा का उल्लेख नहीं करता है.
श्रीलंका में यह त्योहार अच्छाई की बुराई पर जीत के तौर पर मनाया जाता है. हालांकि यहां पर राम और रावण की कथा का उल्लेख नहीं करता है.
यहां पर दिवाली को लैंप फेस्टिवल या लैम क्रियॉन्ग के नाम से माना जाता है. यहां पर भी तैयारियां हफ्तों पहले से ही शुरु हो जाती है.
Read More
ठंड के मौसम में भी खिलेंगे फूल! जानें नवंबर- दिसंबर में लगाने के लिए कौन-से पौधे हैं सही
किसी जन्नत से कम नहीं मध्य प्रदेश के ये 5 झरने, प्राकृतिक प्रेमियों के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन!
माता-पिता ना होने पर घर से कौन कर सकता है लड़की का कन्या दान?
काल भैरवी जयंती पर की ये 4 गलतियां, तो जीवनभर झेलना पड़ेगा ये कष्ट!