Train की पटरियों के बीच क्यों बिछाए जाते हैं पत्थर?
हर किसी ने कभी न कभी रेल से यात्रा जरूर की होगी और यात्रा करते समय आपके मन में कई सवाल भी आते होंगे। जैसे रेलवे ट्रैक पर गिट्टियां बिछाने का क्या कारण है।
चलिए जानते हैं इसकी वजह
दरअसल, ट्रेन की पटरी के नीचे स्लीपर होते हैं, जो कंक्रीट से बने होते हैं।
इन्हीं स्लीपर यानी कंक्रीट की प्लेटों के नीचे गिट्टियां होती हैं जिन्हें बलास्ट कहते हैं।
ये गिट्टियां कुछ अलग तरह की होती हैं, ये नुकीले पत्थर जैसे होते हैं।
और इसी नुकीलेपन के कारण, ये पत्थर एक दूसरे से अच्छी पकड़ बना लेते हैं। जब ट्रेन पटरी से जाती है तो ये ही पत्थर ट्रेन के वजन को संभालते हैं।
कंक्रीट की प्लेट और गिट्टी ट्रेन के वजन को आसानी से संभाल लेती हैं।
और अगर रेलवे ट्रैक पर गिट्टियां नहीं बिछाई गईं तो उस जगह घास और पौधे उगने की संभावना हो सकती है।
अगर ये गिट्टियां न बिछी हों तो ट्रेन चलाने में काफी परेशानी आ सकती है।