✕
Nov 05, 2025
Preeti-rajput
कभी सोचा है पीले रंग की क्यों होती हैं School Buses
जब आप सड़क पर जाते हैं, तो आपको अलग-अलग रंग की गाड़ियां नजर आती होंगी. लेकिन स्कूल बस सिर्फ पीले रंग की दिखाई देती हैं.
आसामान में विबग्योर बनता है. इस VIBGYOR का पूरा नाम बैंगनी, नीला, नीला, हरा, पीला, नारंगी और लाल है.
VIBGYOR में पीला रंग भी होता है. इसकी वेवलेंथ बाकी सभी रंगों से अधिक होती है. इसी कारण इसका इस्तेमाल ट्रैफिक लाइट में भी किया जाता है.
पीले रंग का लेटरल पैरिफेरल विजन लाल रंग से भी ज्यादा होता है. पीले रंग को देखकर सड़क पर मौजूद दूसरे ड्राइवर को दूर से ही स्कूल बस का पता लग जाता है.
पीला रंग कोहरा, धूंध और बारिश में भी साफ नजर आता है. इसी कारण स्कूल बस का रंग पीला होता है.
पीला रंग चेतावनी और अलर्ट का भी प्रतीक माना जाता है. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए इस रंग को चुना गया है.
पीला रंग चेतावनी और अलर्ट का भी प्रतीक माना जाता है. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए इस रंग को चुना गया है.
Read More
मूंग दाल से बनाएं ये टेस्टी और हेल्दी रेसिपीज
दिल्ली-NCR की जहरीली हवा से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स !
₹3 की कीमत वाला शेयर अब ₹100! जानें 5 मल्टीबैगर स्टॉक्स जिन्होंने सिर्फ 10 महीनों में भारी मुनाफा दिया
भारत के टॉप 10 शहर जहां अरबपतियों की संख्या सबसे अधिक है