Inkhabar Hindi News

कभी सोचा है पीले रंग की क्यों होती हैं School Buses

जब आप सड़क पर जाते हैं, तो आपको अलग-अलग रंग की गाड़ियां नजर आती होंगी. लेकिन स्कूल बस सिर्फ पीले रंग की दिखाई देती हैं. 

आसामान में विबग्योर बनता है. इस VIBGYOR का पूरा नाम बैंगनी, नीला, नीला, हरा, पीला, नारंगी और लाल है.

VIBGYOR में पीला रंग भी होता है. इसकी वेवलेंथ बाकी सभी रंगों से अधिक होती है. इसी कारण इसका इस्तेमाल ट्रैफिक  लाइट में भी किया जाता है. 

पीले रंग का लेटरल पैरिफेरल विजन लाल रंग से भी ज्यादा होता है. पीले रंग को देखकर सड़क पर मौजूद दूसरे ड्राइवर को दूर से ही स्कूल बस का पता लग जाता है.

पीला रंग कोहरा, धूंध और बारिश में भी साफ नजर आता है. इसी कारण स्कूल बस का रंग पीला होता है.

पीला रंग चेतावनी और अलर्ट का भी प्रतीक माना जाता है. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए इस रंग को चुना गया है.

पीला रंग चेतावनी और अलर्ट का भी प्रतीक माना जाता है. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए इस रंग को चुना गया है.

Read More