✕
Oct 05, 2025
Preeti-rajput
पूजा में रखे नारियल को खाना चाहिए या नहीं? जानें क्या है सच
शास्त्रों में नारियल को देवी देवताओं का प्रसाद माना जाता है.
साथ ही इसे परिवार को प्रसाद के रुप में बांटने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है.
प्रसाद के रूप में इसे खाने से सकारात्मक ऊर्जा और शुभ फल मिलता है.
नारियल को शुद्धता और समर्पण का प्रतिक माना जाता है.
नारियल को प्रसाद के रुप में चढ़ाने से सुख और समृद्धि आती है.
नारियल को कभी भी फेंकना नहीं चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है.
इसे हर अनुष्ठान में भोग के रुप में चढ़ाया जाता है.
Read More
ठंड के मौसम में भी खिलेंगे फूल! जानें नवंबर- दिसंबर में लगाने के लिए कौन-से पौधे हैं सही
किसी जन्नत से कम नहीं मध्य प्रदेश के ये 5 झरने, प्राकृतिक प्रेमियों के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन!
माता-पिता ना होने पर घर से कौन कर सकता है लड़की का कन्या दान?
काल भैरवी जयंती पर की ये 4 गलतियां, तो जीवनभर झेलना पड़ेगा ये कष्ट!