✕
Oct 05, 2025
Preeti-rajput
पूजा में रखे नारियल को खाना चाहिए या नहीं? जानें क्या है सच
शास्त्रों में नारियल को देवी देवताओं का प्रसाद माना जाता है.
साथ ही इसे परिवार को प्रसाद के रुप में बांटने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है.
प्रसाद के रूप में इसे खाने से सकारात्मक ऊर्जा और शुभ फल मिलता है.
नारियल को शुद्धता और समर्पण का प्रतिक माना जाता है.
नारियल को प्रसाद के रुप में चढ़ाने से सुख और समृद्धि आती है.
नारियल को कभी भी फेंकना नहीं चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है.
इसे हर अनुष्ठान में भोग के रुप में चढ़ाया जाता है.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!