Inkhabar Hindi News

आखिर भारत के लोग बार-बार थाईलैंड क्यों जाना चाहते हैं? जानिए बड़ी वजह.

आखिर भारत के लोग बार-बार थाईलैंड क्यों जाना चाहते हैं? जानिए बड़ी वजह.

 भारतीय थाईलैंड को अपनी पहली पसंद के रूप में पसंद करने लगे हैं यह केवल बातें नहीं बल्कि 2024 के आंकड़े के अनुसार 21 लाख भारतीय थाईलैंड गए थें..

 भारत के लोगों को थाईलैंड पसंद आने की एक दो नहीं बल्कि बहुत सारी वजहें हैं आइए जानते हैं.

 सबसे प्रमुख वजह है थाईलैंड का वीजा भारतीयों को बहुत ही आसानी से मिल जाता है और यहां के लिए ऑनलाइन वीजा की सुविधा भी उपलब्ध है.

थाईलैंड जाने में बहुत ज्यादा पैसों के भी जरूरत नहीं पड़ती लोग 25 से 30000 में तीन-चार दिन की थाईलैंड यात्रा कर सकते हैं.

 थाईलैंड में घूमने के लिए बहुत सारे बीच है और यहां की रातें बहुत ही सुहानी होती है ऐसे में लोग यहां जाना पसंद करते हैं.

थाईलैंड का रहन-सहन और खानपान भारतीयों को बहुत पसंद आता है यहां के लोकल बाजार भी हमेशा गुलजार जाते हैं.

थाईलैंड की प्राकृतिक सुंदरता बहुत ही बेहतरीन है यहां लोग जंगल सफारी और एलीफैंट सवारी जैसे एडवेंचर का लुफ्त उठाते हैं.

Read More