अगर आपके घर भी आ रहे ये मेहमान तो जरूर कर ले घर की नमक से सफाई,वजह जान चौंक जाएंगे आप
Aug 06, 2025
Aug 06, 2025
अगर आपके घर भी आ रहे ये मेहमान तो जरूर कर ले घर की नमक से सफाई,वजह जान चौंक जाएंगे आप
कभी कभी घर में कुछ गेस्ट्स के आने से स्ट्रेस माहौल बन जाता है, जिससे घर में नकारत्मक ऊर्जा बनने लगती है और घर की नकारत्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए घर की सफाई बेहद जरूरी है.
घरों की रसोई में रहने वाला नमक सफाई करने के लिए बहुत अच्छा होता है, नमक से नकारत्मक ऊर्जा कम होती है और पॉजिटिविटी बनी रहती है, इसलिए मेहमानों के आने के बाद नमक से एक बार घर कीसफाई सफाई जरूर करनी चाहिए।
चलिए जानते हैं कि कौन से गेस्ट्स के आने बाद नमक से सफाई करनी चाहिए।
अगर कोई मेहमान बार बार चिल्लाता है, गुस्सा करता है, तो ऐसे मेहमानों के आने के बाद घर की सफाई जरुर करनी चाहिए जिससे घर का तनाव भरा माहौल दूर होता है.
कोई ऐसा व्यक्ति जो हर चीज़ में कमी निकालता हो, ऐसे मेहमानों के आने के बाद भी घर की सफाई नमक से जरूर करनी चाहिए, क्यूंकि ये लोग बेहद नकारात्मक सोच रखते हैं और घर के महौल को उदास कर देते हैं.
वो मेहमान जो बहुत दुखी मन लेकर आते हैं अक्सर घर में दुःख की ऊर्जा छोड़ जाते हैं, इसलिए नमक से सफाई करनी चाहिए जिससे दुख भरे माहौल को दूर किया जा सके.
अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जो बहुत जलता है तो वो घर में नेगेटिव एनर्जी फैला देता है, इसलिए ऐसे मेहमानों के आने के बाद नमक से जरूर सफाई करनी चाहिए।
चलिए जानते है कि नमक से घर की सफाई की तरह करनी चाहिए।
पहला
अगर आपको घर की नमक से सफाई करनी है तो पहले थोड़ा सेंधा नमक लेकर मुख्य दरवाज़े, तथा खिड़कियों और घर के कोने में थोड़ा थोड़ा छिड़के।
दूसरा
नमक को पानी में घोल लें और फिर इस नमक वाले पानी को घर में पोछा के लिए इस्तेमाल करें, इससे में आई हुई नकारात्मक ऊर्जा कम होती है.
घर की नमक से करना तभी अच्छा होता है जब सफाई मेहमानों के जाने के तुरंत बाद करी गयी हो.