Jun 01, 2024
Deonandan Mandal
अमेजन नदी पर आज तक क्यों नहीं बना कोई पुल? जानिए
दुनिया में कई सारी छोटी-बड़ी नदी है.
जिसे पार करने के लिए पुल बने होते हैं.
लेकिन एक ऐसी भी नदी है जिसपर आज तक कोई पुल नहीं बना है.
दुनिया की सबसे लंबी नदी की बात की जाए तो नील नदी का नाम आता है.
लेकिन ताजे पानी की बात करें तो अमेजन नदी का नाम आता हैं.
इस नदी की पहचान लंबे-चौड़े पाट या किनारे होते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार इस नदी के आप-पास ज्यादा जनसंख्या वाला कोई देश एवं राज्य नहीं है.
इसलिए अमेजन नदी पर आज तक कोई भी पुल नहीं बना है.
अमेजन नदी दक्षिण अमेरिका के 40 फीसदी हिस्से में फैली हुई है.
हालांकि ये नदी 9 देशों में बहती हैं.
Read More
छत्तीसगढ़ जाने वाले जरूर देखे शहर की खूबसूरत जगहें
10 लाख की इस बाइक पर घूमते हैं असदुद्दीन ओवैसी
ये लोग भूलकर भी मूली न खाए, नहीं तो हो सकता है जान को खतरा
काले होठों को टमाटर जैसा लाल बना देगा ये घरेलु नुस्खा