May 06, 2024
Deonandan Mandal
कब्र के पत्थरों के बीच क्यों रहती है ये महिला
33 वर्षीय बेकी-एन गैलेंटाइन का दावा है कि वह दुनिया के सबसे डरावने घर में रहती है.
यह घर शापित गुड़िया प्राचीन कब्र और भयानक प्राचीन वस्तुओं से भरा हुआ बताया जा रहा है.
बेकी की परवरिश एक प्राचीन वस्तुओं की दुकान के ऊपर रहकर हुई, जिससे ऐतिहासिक वस्तुओं के प्रति उनका आकर्षण जग गया.
पुरानी तस्वीरें और ताबूत उन्हें मोहित करते हैं.
इस घर मे वह अपने प्रेमी और भूत को पकड़ने वाला एक शख्स जोश रॉसन के साथ रहती हैं.
दूसरे लोग बेकी को पागल तक कहते हैं.
वह खुद को पुरानी चीजों का रक्षक मानती है.
Read More
रोजाना काली किशमिश खाने से क्या होता है?
रोजाना 2 लौंग खाने से शरीर पर क्या असर होता है?
पपीते के फायदें तो सुने होगें,आज नुकसान भी जान लें
दालचीनी का पानी पीना चाहिए या फिर नही ?