A view of the sea

हिंदू धर्म में होली के त्योहार का बहुत महत्व है.

इस साल होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा.

क्या जानते हैं दुल्हन को पहली होली ससुराल में क्यों नहीं मनानी चाहिए.

ऐसी मान्यता है कि दुल्हन पहली होली ससुराल में मनाती है तो इससे घर में क्लेश बढ़ता है.

दुल्हन पहली होली ससुराल में मनाती है तब वह सहज भी महसूस नहीं करती.

मान्यताओं के अनुसार दुल्हन को पहली होली मायके में मनानी चाहिए.

इससे वैवाहिक जीवन अच्छा होता है साथ में ससुराल पक्ष के सदस्यों से रिश्ते अच्छे होते हैं.

Read More