✕
Nov 03, 2025
Anshika-thakur
सर्दी के दिनों में सांस की दिक्कतें क्यों बढ़ती हैं?
सर्दियां शुरू होते ही लोगों को कई तरह की दिक्कतें होने लगती हैं
किसी को ठंड बर्दाश्त नहीं होती और कोई सर्दी-जुकाम से परेशान हो जाता है
क्या आपने सोचा है कि ठंड के मौसम में सांस की समस्या क्यों बढ़ती है?
सांस की तकलीफ बढ़ने की एक बड़ी वजह है ठंडी हवा में नमी का कम होना
ठंड में फैलने वाला फ्लू या सर्दी भी सांस की तकलीफ बढ़ा देता है
गंदी हवा भी सांस की तकलीफ का एक बड़ा कारण है
गंदी हवा की वजह से फेफड़े जलने लगते हैं और गला बैठ जाता है
सांस से जुड़ी परेशानी वाले लोगों को मास्क जरूर पहनना चाहिए
सर्दी के समय शरीर में जमा बलगम भी सांस लेने में रुकावट पैदा करता है
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!