✕
छठ पूजा पर औरतें क्यों लगाती हैं नाक तक सिंदूर?
Heena-khan
Oct 16, 2025
Oct 16, 2025
Heena-khan
छठ पूजा पर औरतें क्यों लगाती हैं नाक तक सिंदूर?
क्या आपने कभी सोचा है कि छठ पूजा पर सुहागिन महिलाएं नाक तक सिंदूर क्यों लगाती है?
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, महिलाओं द्वारा नाक से लेकर बालों के बीच तक सिंदूर लगाने के पीछे एक वजह है।
ऐसा माना जाता है कि विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए अपने बालों के बीच से लेकर नाक तक सिंदूर लगाती हैं।
मान्यता है कि जो भी महिलाएं ऐसा करती है उनकी पति की आयु लंबी होती है और वो ज्यादा दिन तक जीवित रहते हैं।
धार्मिक मान्यता है कि जो महिलाएं सिंदूर छिपा लेती है उनका पति समाज में छुप जाता है और तरक्की नहीं कर पाता है।
इस कारण छठ पूजा के दौरान महिलाएं नाक से लेकर मांग तक सिंदूर भरती हैं।
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!