✕
आखिर क्यों ताजमहल के अंदर जाने से पहले जूतों पर लगाते हैं कवर, वजह जान उड़ जाएंगे होश!
Karishma-upadhyay
Sep 22, 2025
Sep 22, 2025
Karishma-upadhyay
आखिर क्यों ताजमहल के अंदर जाने से पहले जूतों पर लगाते हैं कवर, वजह जान उड़ जाएंगे होश!
ताजमहल टूरिस्टों के लिए एक ऐसी आकर्षक जगह है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
ऐसे में आपने देखा होगा कि लोग ताजमहल के अंदर जूतों पर कवर पहनकर जातें हैं.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों किया जाता है.
दरअसल ताजमहल का मुख्य मकबरा सफेद संगमरमर से बना है, जो बेहद नाजुक और कीमती है.
ऐसे में जूतों से आने वाली धूल और गंदगी संगमरमर की चमक को नुकसान पहुंचा सकती है.
इसलिए टूरिस्टों को जूतों पर शू कवर पहनने के लिए कहा जाता है, जिससे फर्श साफ रहे.
हालांकि ये नियम केवल मुख्य मकबरे के अंदर लागू होता है, गार्डन में नहीं.
बता दें कि मकबरे में प्रवेश के लिए अलग टिकट होता है, जिसमें शू कवर भी शामिल होता है.
ये नियम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर लागू किया है.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!