✕
दिवाली पर लोग क्यों फोड़ते हैं पटाखे, आखिर क्या है इस उल्लास के पीछे की कहानी?
Karishma-upadhyay
Oct 12, 2025
Oct 12, 2025
Karishma-upadhyay
दिवाली पर लोग क्यों फोड़ते हैं पटाखे, आखिर क्या है इस उल्लास के पीछे की कहानी?
बता दें कि दिवाली पर पटाखे फोड़ने की परंपरा सिर्फ उत्सव ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक भावनाओं से जुड़ी है.
दरअसल दिवाली पर पटाखे फोड़ना बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है.
मान्यता है कि पटाखों की आवाज से नकारात्मक ऊर्जा और बुरी शक्तियां दूर होती हैं.
दिवाली के दिन भगवान राम के अयोध्या लौटने पर लोगों ने दीप जलाएं और उत्सव मनाया, जिससे ये परंपरा शुरू हुई.
ये बात तो आप जानते ही होंगे कि पटाखे त्योहार का माहौल बनाते हैं और खुशी दिखाने का माध्यम हैं.
बता दें कि भारत में 15 वीं सदी से पटाखों का इस्तेमाल धार्मिक और शाही आयोजनों में होता आया है.
ऐसे में आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पटाखा निर्माता है और शिवकाशी इसका प्रमुख केंद्र है.
हालांकि, बढ़ते प्रदूषण के कारण सरकार ने कई जगहों पर पटाखों पर बैन लगा दिया है और अब ग्रीन पटाखों का चलन बढ़ रहा है.
आज के समय में कई लोग ध्वनि और वायु प्रदूषण से बचने के लिए बिना पटाखों के भी दिवाली मनाते हैं.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!