May 30, 2024
Deonandan Mandal
चिड़िया सुबह के समय में ज्यादा क्यों चहचहाती है?
सुबह होते ही चिड़िया चहचहाने लगती है.
यानी सूरज निकलने से पहले चिड़िया ऐसा करती है.
सुबह में लगभग 4 बजे पक्षी ऐसा एक खास वजह से करते हैं.
ऐसा पक्षी अपनी मीटिंग की वजह से करते हैं.
सुबह पक्षी उठकर शोर मचाकर सभी पक्षियों को बुलाते हैं ताकि वो दूसरे पक्षियों को मीटिंग के लिए आकर्षित कर सकें.
वो अपने इलाके से दूसरे पक्षियों को दूर रहने की चेतावनी देते हैं.
सुबह में वातावरण में रोशनी और हलचल कम होती है.
इस तरह सुबह में पक्षियों के चहचहाने की पीछे कई वजह है.
Read More
दिल्ली में यहां पर मिलती है सबसे महंगी जमीन
चेहरे पर गुलाब जल लगाने से पहले जान लें उसके साइड इफेक्ट्स
चिया सीड्स में कौन से विटामिन सबसे ज्यादा पाए जाते हैं
हार्ट अटैक पर न हो पैनिक, सबसे पहले करें ये काम