Jul 07, 2024
Pooja Thakur
मेघनाद को क्यों नहीं मार सकते थे भगवान राम?
रावण के बड़े बेटे मेघनाद ने इंद्र को भी युद्ध में पराजित कर दिया था। इस वजह से उसे इंद्रजीत भी कहा जाता था।
मेघनाद को मिले वरदान के मुताबिक उसे सिर्फ लक्ष्मण ही उसे मार सकते थे क्योंकि लक्ष्मण में ही वो खूबियां थीं।
दरअसल मेघनाद को ब्रह्मा जी ने 3 वरदान दिए थे कि पृथ्वी पर उसे सिर्फ वही मार सकता है जो 14 वर्षों तक नहीं सोया हो।
इसके अलावा 14 वर्षों तक किसी स्त्री का मुख न देखा हो और न 14 वर्षों तक कुछ खाया हो।
वनवास के दौरान इन सभी नियमों का पालन लक्ष्मण ने किया था, राम ने नहीं। इस वजह से राम मेघनाद को नहीं मार सकते थे।
Read More
दिल्ली में यहां पर मिलती है सबसे महंगी जमीन
चेहरे पर गुलाब जल लगाने से पहले जान लें उसके साइड इफेक्ट्स
चिया सीड्स में कौन से विटामिन सबसे ज्यादा पाए जाते हैं
हार्ट अटैक पर न हो पैनिक, सबसे पहले करें ये काम