Apr 12, 2024
Shiwani Mishra
क्या आपको पता है गाड़ियों के टायर काले कलर के ही क्यों होते हैं
हमारे आसपास दौड़ने वाली ज्यादातर गाड़ियों के टायर काले रंग के होते हैं
दरअसर टायरों को बनाने के लिए रबर का यूज किया जाता है।
इस रबर का कलर सफेद होता है। लेकिन रबर सॉफ्ट होने के कारण जल्दी घिसकर खराब हो जाती है।
गाड़ियों के टायर को हार्ड बनाने के लिए इसमें एक मटेरियल मिलाया जाता है
जिससे टायर में मजबूती आती है और वे जल्दी घिसते नहीं हैं, जिसके के कारण टायर का कलर काला हो जाता है.
काले टायर पर सूरज की UV किरणों का बुरा असर भी नहीं हो पाता है
टायर को सस्टेनेबल बनाने के लिए उसमें कार्बन ब्लैक मिलाया जाता है.
ये एक तरह का केमिकल होता है, जो टायर को और भी ज्यादा मजबूत बनाती है
अगर टायरों को सिंपल रबर से बनाया जाएगा तो वो जल्दी घिस जाएंगे और ज्यादा दिन तक नहीं चलेंगे.
कार्बन काला होने के कारण ये टायरों को अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से भी बचाता है.
Read More
ईरान को बर्बाद करना चाहता था अमेरिका, खामेनेई ने खेला ऐसा खेल कि ट्रंप के उड़ गए तोते
ईरान ने दिया अमेरिका के सबसे बड़े दुश्मन के हाथ मे ईरानी फोर्स की कमान, सदमे मे Trump
भीगे अखरोट को खाना सही या फिर गलत?
इन 5 लोगों को भूलकर भी नही पीना चाहिए कॉफी