✕
क्यों शराब के 1 गिलास को Peg कहते हैं?
Jul 22, 2025
Jul 22, 2025
क्यों शराब के 1 गिलास को Peg कहते हैं?
अगर किसी गिलास में शराब डाली जाए, तो उसे पेग कहते हैं।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गिलास में शराब डालने को पेग क्यों कहते हैं? इसके बारे में कई कहानियाँ प्रचलित हैं।
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पेग शब्द की उत्पत्ति डेनिश मापन इकाई पेगेल से हुई है।
ऐसा कहा जाता है कि "पेग" शब्द अंग्रेजी शब्द डेर स्कॉच से आया है और भारत में इसका प्रयोग ब्रिटिश शासन के दौरान शुरू हुआ था।
जब अंग्रेज अधिकारी भारत में तैनात थे, तो वे शराब की मात्रा मापने के लिए "पेग" शब्द का इस्तेमाल करते थे।
जिससे पता चलता था कि बोतल से कितनी शराब निकाली गई है।
धीरे-धीरे यह शब्द शराब की मात्रा के रूप में प्रचलित हो गया।
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!