Inkhabar Hindi News

आइकॉनिक फिल्मों में से एक, जानें शोले मूवी में धर्मेंद्र को ज्यादा पैसे मिले थे या अमिताभ को?

आइकॉनिक फिल्मों में से एक, जानें शोले मूवी में धर्मेंद्र को ज्यादा पैसे मिले थे या अमिताभ को?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने आज 24 नवंबर 2025 को आखिरी सांस लीं, जिससे पूरा फिल्म जगत शोक में डूबा हुआ है.

इस वक्त हर किसी से दिल और दिमाग में धर्मेंद्र की एक आइकॉनिक फिल्म शोले तो बार-बार आ रही होगी.

इस फिल्म में धर्मेंद्र और अमिताभ यानी जय और वीरू की दोस्ती ने न केवल दर्शकों का दिल जीता था, बल्कि बॉक्स-ऑफिस पर भी गदर मचा दिया था.

शोले फिल्म में धर्मेंद्र, संजीव कुमार, जया बच्चन, हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन ने अहम भूमिका निभाई थी.

ऐसे में आइए अब जानते हैं कि इस फिल्म के लिए किस अभिनेता और अभिनेत्री ने कितने पैसे लिए थें.

बता दें कि शोले में वीरू का किरदार निभाने वाले धर्मेंद्र को सबसे ज्यादा फीस मिली थी, उन्होंने करीब 1, 50,000 रुपए चार्ज किए थे.

वहीं जय का किरदार निभाने वाले अमिताभ बच्चन को धर्मेंद्र से 50,000 रुपए कम, 1 लाख रुपए मिले थें.

ऐसे में बसंती का किरदार निभाने वाली हेमा मालिनी को 75,000 रुपए और ठाकुर किरदार निभाने वाले संजीव कुमार को 1, 25,000 रुपए मिले थे.

साथ ही साथ बता दें कि ब्रिटिश युग के सनकी जेलर की भूमिका निभाने वाले असरानी को लगभग 15,000 रुपए मिले थे.

Read More