Jun 03, 2024
Pooja Thakur
WWE रेसलर खली और अंडरटेकर में सबसे ज्यादा अमीर कौन?
दिग्गज रेसलर अंडरटेकर WWE से रिटायर हो चुके हैं।
हालांकि अब भी वो कभी-कभी रिंग में दिखाई देते हैं।
आइये जानते हैं कि खली और अंडरटेकर में कौन ज्यादा अमीर हैं?
अंडरटेकर की नेटवर्थ 81 करोड़ रुपए के आस पास है।
साथ ही उनके पास 16 लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है।
वहीं खली की नेटवर्थ 49 करोड़ रुपए के करीब है।
खली कमाई के मामले में अंडरटेकर से काफी पीछे हैं।
खली ने भारत में रेसलिंग एकेडमी और रेस्टोरेंट खोल रखा है।
Read More
दिल्ली में यहां पर मिलती है सबसे महंगी जमीन
चेहरे पर गुलाब जल लगाने से पहले जान लें उसके साइड इफेक्ट्स
चिया सीड्स में कौन से विटामिन सबसे ज्यादा पाए जाते हैं
हार्ट अटैक पर न हो पैनिक, सबसे पहले करें ये काम