Inkhabar Hindi News

कौन है तनुजा पुट्टास्वामी? जो बिग बॉस के तेलुगु वर्जन से आईं लाइमलाइट में!

कौन है तनुजा पुट्टास्वामी? जो बिग बॉस के तेलुगु वर्जन से आईं लाइमलाइट में!

दरअसल आजकल सलमान खान के बिग बॉस 19 के अलावा बिग बॉस का तेलुगु वर्जन भी काफी चर्चा में है.

ऐसे में तेलुगु बिग बॉस 9 में इन दिनों तनुजा पुट्टास्वामी बतौर प्रतियोगी नजर आ रही हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.

बता दें कि तनुजा पुट्टास्वामी तेलुगु सीरियल की दुनिया का एक जाना-माना नाम है, जो कई हिट टीवी सीरियल का हिस्सा रही हैं.

तनुजा पुट्टास्वामी का जन्म 5 मार्च 1992 को बेंगलुरु में हुआ, इनके पिता बिजनेसमैन और मां एक हाउसवाइफ थीं.

तनुजा को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था और उन्होंने एक्टिंग में एक कन्नड़ हॉरर फिल्म से डेब्यू किया था.

बता दें कि तनुजा ने आगे चलकर तेलुगु सीरियल मुड्डा मंदरम में पार्वती का किरदार निभाया था, जिस किरदार में उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली.

तनुजा पुट्टास्वामी की उम्र 33 साल है, जो अपनी पर्सनल लाइफ यानी लव लाइफ को काफी सीक्रेट रखना पसंद करती हैं.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तनुजा पुट्टास्वामी की नेटवर्थ 2 करोड़ रुपये बताई गई है, जो इनकी साल 2025 की इनकम है.

बता दें कि तनुजा टीवी सीरियल, एड फिल्म और ब्रांड प्रमोशन से कमाई करती हैं और इन दिनों उन्हें बिग बॉस 9 से भी काफी पैसा मिल रहा है.

Read More