✕
Nov 03, 2025
Anshika-thakur
जानें गोल्ड की कीमत कैसे तय होती है?
सोना सिर्फ गहना या निवेश का जरिया नहीं है
सोने के दाम सिर्फ गहनों से नहीं, बल्कि दुनिया की अर्थव्यवस्था और डॉलर की स्थिति से तय होते हैं
तो चलिए जानते हैं कि सोने की कीमत कौन तय करता है
गोल्ड की मूल कीमत London Bullion Market में तय होती है
सोने की ग्लोबल कीमत रोजाना दो बार Gold Fixing के माध्यम से तय की जाती है
सोने की कीमत डॉलर में तय होती है. जब डॉलर मजबूत होता है तो सोना सस्ता होता है और जब डॉलर कमजोर होता है तो सोना महंगा हो जाता है
अगर निवेशक सोने की ज्यादा मांग करते हैं तो कीमतें ऊपर जाती हैं और ज्यादा बिक्री होने पर नीचे
जैसे ही RBI या US Federal Reserve सोना खरीदते या बेचते हैं मार्केट की दिशा बदल जाती है
जब देश या दुनिया में युद्ध, मंदी या तनाव होता है, तो लोग गोल्ड खरीदते हैं और दाम बढ़ जाते हैं
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!