Inkhabar Hindi News

अकबर से औरंगजेब तक, जानिए किन मुगल बादशाहों ने रचाई थी हिंदू राजकुमारियों से शादी!

कई मुगल बादशाहों ने हिंदू राजकुमारियों और खासकर राजपूत घराने की राजकुमारियों से विवाह करके राजनीतिक संबंधों को मजबूत किया था.

तो ऐसे में आइए जानते हैं कि इतिहासकारों के मुताबिक किस मुगल बादशाह ने हिंदू राजकुमारी से विवाह किया था.

अकबर ने 1561 में आमेर के राजा भारमल की बेटी हरखा बाई यानी जोधा बाई से विवाह किया था.

बता दें कि अकबर ने जैसलमेर के राजा हरिराज सिंह की बेटी नाथी बाई से भी शादी की थी.

ऐसे में अकबर ने बीकानेर के कुंवर श्री कान्हो की बेटी राज कंवरी से भी विवाह किया था.

जहांगीर ने आमेर के राजा भगवंत दास की बेटी मानबाई से विवाह किया था, जिन्हें बाद में शाह बेगम कहा गया.

ऐसे में जहांगीर ने नूरपुर कांगड़ा के राजा बसु की बेटी रतन बाई से भी विवाह किया था.

इतिहासकारों के मुताबिक शाहजहां ने एक राजपूत राजकुमारी अनूप कुंवर बाई से विवाह किया था.

औरंगजेब ने एक हिंदू राजकुमारी अनुराधा बाई से विवाह किया था, हालांकि उनका रुख धार्मिक मामलों में कठोर था.

Read More