A view of the sea

दुनिया में सबसे बड़ी जयंती कौन सी है

भीमराव रामजी अंबेडकर को बाबा साहेब के नाम से भी जाना जाता है

दुनिया में सबसे बड़ी जयंती बाबासाहेब आंबेडकर 14 अप्रैल को पर्व के रूप में भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है

इस दिन को 'समानता दिवस' और 'ज्ञान दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है

जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले आंबेडकर को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है

इनके अलावा विश्व में केवल दों ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी जयंती संयुक्त राष्ट्र ने मनाई हैं

सरकारी दफ्तरों और भारत के बौद्ध-विहारों में भी आंबेडकर की जयंती मनाकर उन्हें नमन किया जाता है

Read More