✕
Nov 05, 2025
Anshika-thakur
जानें सबसे सस्ता सोना कहां से खरीद सकते हैं?
अगर सोना कम कीमत में खरीदना हो तो लोग दुबई की ओर देखते हैं क्योंकि वहां टैक्स फ्री गोल्ड मिलता है
दुबई में अब 10 ग्राम सोने की कीमत ₹84,567 है. दुबई का सोना शुद्ध और ज्वेलरी का काम बारीकी से किया गया होता है
Deira City Center को दुबई का गोल्ड हब कहा जाता है जहां गोल्ड की कई दुकानें हैं और अमीर ग्राहक तथा सेलिब्रिटी खरीदारी करते हैं
थाईलैंड गोल्ड के मामले में दूसरे नंबर पर आता है. बैंकॉक के चाइना टाउन की गोल्ड ज्वेलरी विश्व प्रसिद्ध है और यहां मार्जिन कम है
इंडोनेशिया में 24 कैरेट गोल्ड 1,747,740 IDR यानी ₹9,266 प्रति 10 ग्राम में उपलब्ध है
कम्बोडिया क्वालिटी गोल्ड के लिए प्रसिद्ध है. भारत के मुकाबले यहां 10 ग्राम सोना लगभग ₹11,362 में मिलता है
स्विट्जरलैंड में सोने की ज्वेलरी और वॉच की मांग ज्यादा है. 24 कैरेट सोना 10 ग्राम का लगभग ₹9,1144 में मिलता है
Read More
₹28 का शेयर पहुंचा ₹258 पर! 5 साल में निवेशकों की किस्मत चमकी
पैसे बचाने के लिए जरूर जानें ये खास टिप्स, वरना बाद में होगा रिग्रेट
शुक्रवार के दिन लक्ष्मी पूजा में पढ़ें ये चमत्कारी मंत्र, होगी धन की बारिश
इन पौधे को लगाने से आता है गुड लक! खुलने लगते हैं धन लाभ के मार्ग